आखरी मुलाकात…
*******************
बहुत
याद आएंगे
आखरी है मुलाकात
भूल नहीं
पायेंगे
●
मीठी
प्यारी बातें
वो रंगीन चाँदनी
इश्क़ की
रातें
●
सौम्य
सा चेहरा
हालात से मज़बूर
बना आज
मोहरा
●
दिलों
में खाईयाँ
जानें कब बढ़ती
गई हमारी
दूरियाँ
●
घात
पे प्रतिघात
थोड़ा मुस्कुरा ले
जैसे आखरी
मुलाकात
●
*******************
निर्मल जैन ‘नीर’
ऋषभदेव/उदयपुर
राजस्थान
1 thought on “आखरी मुलाकात -निर्मल जैन ‘नीर’”