करवाचौथ की शुभकामनाएं

मैं_करवाचौथ_कहूं

मैं तुम्हे करवाचौथ कहूं
तुम खुद को मेरा 🌙चांद समझ लेना

अगर मै 🌙 चांद कहूं
तुम खुद को समझ लेना

अगर मैं करवाचौथ कहूं
तुम मुझे देख लेना

अगर मैं देखूं तुम्हे
तुम खुद को 🌙चांद समझ लेना

करवा चौथ कहूं
तुम मेरा दीदार समझ लेना

मुबारक कहूं तुम्हे
तुम बस मुस्कुरा देना

मैं निर्जला व्रत कहूं तुमको
तुम समर्पण समझ लेना

वो 🌙चांद जल उठेगा आज देख लेना
मेरे इस 🌙चांद को देखकर

चांद की टकटकी में रहो तुम
मै तुम्हे ताकता रहूं हरदम

दिन भर तपती गरमी💥 में तुम
मेरा भी होना समझ लेना

प्यार को प्यार हो जाए
तुम मुझे ऐसा समझ लेना

करवाचौथ भले है आज
लेकिन तुम 🌙चांद हो मेरा

सदियों तक निहारता तुम्हे
एक तलबगार हूं तेरा

मैं 🌙चांद कहूं
तुम खुद को समझ लेना ।

मैं करवाचौथ कहूं
तुम खुद को मेरा 🌙चांद समझ लेना

@ डॉ. विकास चन्द्र मिश्र

Leave a Comment