🌸🌸नशा की घनाक्षरी 🌸🌸
नशा का जहाँ हो वास,
करे बल – बुद्धि – नास,
शान्ति का करे विनाश,
नशा दुखदाई है l
सुख करे तार तार,
बहे आँसुओं की धार,
दिखता है अँधियार,
नशा तो बुराई है ll
तोड़ता है प्रेम – जाल,
कराता सदा बबाल,
नेह दिखे तंगहाल,
कराता लड़ाई है l
इसके अनेक नाम,
नष्ट करे धन धाम,
गाँठ में रहे ना दाम,
भागती लुगाई है ll
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
कोई गांजा भांग पीता,
दारू के नशे में जीता,
गृहस्थी लगे पलीता,
नशा जड़ नाश की l
कोई बीड़ी सिगरेट,
कोरेक्स लें भरपेट,
रहता है हाई रेट,
बनते हैं पातकी ll
चरस अफीम छाने,
किसी का कहा ना मानें,
मिलता क्या राम जानें,
देखो दसा लाल की l
कराती है नशा जेल,
होता हार्ट गुर्दा फेल,
नशा में कसो नकेल,
कविता कमाल की ll
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
ग्राम कवि सन्तोष पाण्डेय “सरित” गुरु जी गढ़ रीवा (मध्यप्रदेश) 8889274422 /8224913591
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸