युवाओ होश में आओ- नशा से बच के रहना है – लखन

नशा मुक्ति गीत

वतर्ज–बहारो फूल वर्षाओ,
मेरा महबूब आया है ।।
*********
युवाओ होश में आओ,नशा से बच के रहना है ।
नशा मृत्यु का गहना है ।
बचा अनमोल ये जीवन,दीर्घायु जग में रहना है ।
नशा मृत्यु का गहना है ।।टेक
—–
गांजा,दारु-तम्बाकू,
नशीली वस्तु सेवन से ।
असर मस्तिष्क में होगा,
खुशी छिन जाये जीवन से ।।
संवारो ज़िन्दगी अपनी,विचारो कैसे रहना है ।
नशा मृत्यु का गहना है ।
——
अक्ल को छीन लेता है ।
शक्ल को छीन लेता है ।
लुटेरा है नशा तन-मन,
सभी धन छीन लेता है ।।
दुखों के जन्मदाता से,हमें बच कर के रहना है ।
नशा मृत्यु का गहना है ।।

====000===
रचना —लखन कछवाहा ‘स्नेही’

Leave a Comment