मेहनत करने वालों के आगे दौलत भी शीश झुकाती हैं
खामोशी से कड़ी मेहनत करने वालों की सफलता शोर मचाती है
कड़ी मेहनत करने वालों की मेहनत ही इज्जत बचाती है।
अगर दौलत और शोहरत पाना है हमको मेहनत करना होगी
दौलत का रोना रोने वालो को यह दौलत जीवन भर रुलाती है।
कड़ी मेहनत करने वाला रात में चैन की नींद सोता है यारो
मेहनत जिसके पास हो तो किस्मत भी उससे रिश्ता निभाती है।
किस्मत और मेहनत जिसके पास हो वह रंक से राजा बन जाता है
मेहनत और किस्मत मिलकर इंसान को जीवन भर हसाती है।
हिम्मत से मेहनत करो तो ये किस्मत को जागना पड़ता है
मेहनत और किस्मत मिलकर इंसान का सोया भाग्य जगाती है।
मैंने मेहनत करने वालों को इस जहां में सुकून से जीते देखा है
कड़ी मेहनत करने वालों के आगे दौलत भी शीश झुकाती है।
जो भी काम मिला है उसे ईमानदारी से हमको करना ही होगा
बिन मेहनत के दौलत चाहो तो किस्मत फिर उसको नाच नचाती है।
सीताराम पवार
उ मा वि धवली
जिला बड़वानी
मध्य प्रदेश
9630603339