राम तेरी नईया चले धीरे धीरे
राम तेरी नईया चले धीरे धीरे ।
राम तेरी नईया चले तीरे तीरे ।।
चले धीरे धीरे चले तीरे तीरे ।
चले धीरे धीरे चले तीरे तीरे ।।
राम तेरी नईया चले धीरे धीरे ।
राम तेरी नईया चले तीरे तीरे ।।
भक्तन के प्रभु तुम्ही हो सहाई ।
तुम्हीं माता पिता मित्र भाई ।।
तेरे रहते संकट भी न आवे ।
जय श्रीराम जब नाम सुनावे ।।
भक्तन संकट ले निज सिरे ।
जय श्रीराम जय हो रघुवीरे ।।
राम तेरी नईया चले धीरे धीरे ।
राम तेरी नईया चले तीरे तीरे ।।
पापी जीवन पापमुक्त कर दे ।
निर्मल सद्गुण जीवन में भर दे।।
सबके आँखों का तारा बनूँ मैं ।
सबके हथेली पर सदा बसूँ मैँ ।।
संशय बाधा कभी नहीं घिरे ।
पापरूपी खाई जीवन ना गिरे ।।
राम तेरी नईया चले धीरे धीरे ।
राम तेरी नईया चले तीरे तीरे ।।
आओ राम मन करो तुम वासा ।
मेरे जीवन का सुधारो दाशा ।।
जीवन में एक तुम्हरे है आशा ।
भक्तन के प्रभु तुम्हीं हो खासा ।।
तुम्हरे भक्त हनुमत बलवीरे ।
मन मस्तिष्क चंचल बहु फिरे ।।
राम तेरी नईया चले धीरे धीरे ।
-
राम तेरी नईया चले तीरे तीरे ।।
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा ,छपरा सारण
बिहार ।