“नव नवल”
नव वर्ष आया ,नव वर्ष आया,
खुशियों के साथ है ,मंगल लाया।
नव प्रभात, नव भोर है आई ,
मन में नई ,खुशी है लाई ।
नव संवत्सर ,नवल विचार,
जीवन में सफलता, लाए अपार ।
नई सुबह ने ,धूम मचाई ,
चहुं ओर ,फैली मधुराई।
नव वर्ष ने, ली अंगड़ाई ,
खुशियां हर घर ,हर आंगन छाई।
स्वरचित/मौलिक/ अप्रकाशित
श्री मती चंदा देवी साहू शिक्षिका
शा मा शाला जैरबारा
जिला सागर