दीपों का पर्व दीपावली मनाये

     दीपों का पर्व दीपावली 

दीपों का पर्व दीपावली मनाये
सब मिल करके खुशी मनायें ।
घर द्वारे आंगन को सजायें ।
आंगन में खूब  रंगोली बनायें ।

वंदन वारा द्वार लगायें ।
पूजा घर को खूब सजायें ।
लक्ष्मी जी की पूजा करके
माता लक्ष्मी से आशीर्वाद पायें ।

सुख समृद्धि की करें कामना ।
घर द्वारे में दीप जलाये ।
मां लक्ष्मी को शीश नवायें ।
फोड़ फटाके खुशी मनायें ।

दीपावली है दीप जलाये ।
मिल जुल करके मीठा खायें ।
दीवाली आई खुशियाँ मनायें ।
बस दीप जलायें दीप जलायें ।

पटाखों से परहेज़ करें बच्चों
के साथ फुलझड़ी जलायें ।
धन लक्ष्मी की बचत करें
प्रदूषण को होने से बचाये।

देशी मिट्टी के दीए खरीदकर
मिट्टी के ही सब दीए जलाये ।           
घर को जगमग रोशन करके
दीपावली की खुशियां मनाये ।

पास पड़ोस में मिठाईयां बांटें
दीपों का पर्व दीपावली मनाये ।
भाई चारा को बनाकर रखना
हिल मिल करके दीप जलाये ।

 अनन्तराम चौबे अनन्त
  जबलपुर म प्र/2687/
  दिनांक 3/11/2020
    9770499027

Leave a Comment