आया नया साल-डिम्पल भुत

आया नया साल,
हसता हुआ खुशहाल।

चलो करे तैयारी,
सजाए दुनिया सारी।

स्वागतम।।।।सुस्वागतम

आओ सब गम भूल जाओ,
हो जाओ मशगूल।
बस खुशहाल बने जीवन,
एक हो हमारी धुन।
स्वागतम।।।।सुस्वागतम

कोविद का सपना था बुरा,
था हर घर मजबूर।
सब मिलकर खुशिया बांटे,
हो न कोई परिजन दूर।

स्वागतम।।।।सुस्वागतम

आओ करे विश्व शांति संकल्प,
बस एक दूसरे का रहे साथ।
करे दिन रात प्रकल्प,
सही है ना ये संकल्प???

स्वागतम।।।। सुस्वागतम

डिम्पल भुत
राजकोट
गुजरात
9913201202
d.hvadariya8@gmail.com

Leave a Comment