नव वर्ष संकल्प
World of writers
खुशियों के फूलों से,नव वर्ष 2022 को सजाएंगे ।
सुख, समृद्धि ,स्वास्थ्य , सुकून,प्रभु नववर्ष में बरसाएंगे ।
विश्व बंधुत्व भाव, विश्व में फैलाएंगे ।
गंगा -से पावन ,पवित्रता भरे रिश्ते ,सबसे निभाएंगे ।
नव वर्ष 2022 की बधाई, मंगल -शुभकामनाएं ,सब को भिजवाएंगे ।
करोना महामारी को ,प्रयास कर ,प्रभु कृपा से भगाएंगे।
राष्ट्र विकास के नव संकल्प को ,पूरा करने में सब जुट जाएंगे।
आतंकवाद को वर्ष 2022 में ,समूल मिटायेंगे ।
स्वर्णिम भविष्य के सपने, विश्व के लिए सजाएंगे ।
दीन -दुखियों की मदद कर, उनका जीवन स्तर उठाएंगे।
देशवासियों के संग हर्ष, उल्लास के गीत गाएंगे ।
नव वर्ष में झूमेंगे -नाचेंगे, सनातन संस्कृति के गुण गाएंगे।
माह चैत्र में विक्रम संवत 2079 हिंदू नव वर्ष भी, उल्लास से मनाएंगे।
स्वरचित अप्रकाशित रचना रचयिता
डॉक्टर शशिकला अवस्थी,
इंदौर, मध्य प्रदेश
Bahut hi sundar rachna .nav varsh mangalmay ho .👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👌🏻