बिना मिले कमाल करती हो।
ख्वाबों में तुम बवाल करती हो।
तस्वीर के अंदर से बात करती
तो कभी शब्दों में पुकार ती हो।
हमें परेशान करनें के तुम भी
रोज नए नए नुस्खे अपनाती हो।
बच्चों जैसी ज़िद हरकतें करती
तुम भी बड़े अदब से सताती हो।
सुरूर हो या कोई सवाल जब
याद करू तब उलजा जाती हो।
अपनी मनमानी बड़ी चलाती
हो जैसे मेरे सर का ताज हो।
नीक राजपूत
9898693535
वाह वाह गजब लिखा है.