राजेश तिवारी ‘मक्खन’ की श्री गोवर्द्धन पूजा

श्री गोवर्धन पूजन

जय जय गोवर्धन धारी ।
मैं आयो शरण तिहारी ।।

सप्त कोस सुन्दर तन धारी ।
महिमा अपरम्पार तुम्हारी ।
सुन प्रभु एक अरज हमारी ।
सप्त वर्ष के नंदनंदन ने , निज कर कनिष्ठिका पै धारी ।………….१

माखन को बल ग्वालन साथ ।
छोटी अंगुली वह बायां हाथ ।
मोरमुकुट प्रभु सोहें शुभ माथ ।
राधा रानी कृपा दृष्टि से , सब भये मुद मंगल कारी । ………….२

आकाश गंगजल ऐरावत लाओ ।
श्याम सुन्दर अभिषेक कराओ ।
दुग्ध अभिषेक कामधेनु कराओ ।
आकर शरण सुरेंद्र यह बोले , जय गोविंद गिरिधारी ।……………३

सब गौ ब्राह्मण की सेवा करना ।
पर्वत प्रकृति सै वनस्पति भरना ।
जमुनादि जल ना प्रदूषित करना ।
जड़ चेतन जगदीश समाये ,मक्खन मोहन पै बलहारी ।………….४

राजेश तिवारी ‘मक्खन’
झांसी उ प्र

Leave a Comment