नव वर्ष उत्सव
**********
नववर्ष हर साल मनाते है
मन ही मन हर्षाते है
अपनों से मिल जुल कर
खुशियों से खिल जाते है।
यह साल भी ऐसा होगा
बीते दो सालों के न जैसा होगा
हर जगह खुशियों का आलम होगा
हर मन, हर घर प्रसन्न मिलेगा।
दिल की दहलीजो पर
विश्वास का नया सबेरा होगा
प्यार में बंध जाएंगे एक दूजे के
ऐसा नववर्ष का बेला होगा।
हर संकट का बादल छट जाए
आओ सब मिलकर ईश्वर को मनाएं।
सुनलो विनती हम सबकी
नादान हम सब है प्रभु
गलती हम सब से जो हुआ है
माफ करे प्रभु गलती सब की।
सुन्दर आनंदित नववर्ष मिले
मंगलमय मंगल हो
आने वाले वर्ष का स्वागत
हृदय पटल पर खुशियों से हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
बीरभद्रा कुमारी
जिला – मुंगेर (बिहार)