शीर्षक :- मंगलमय हो नव वर्ष
आओ साथी हम सब मिलकर दुआ करें,
हम सबके लिए मंगलमय हो यह नव वर्ष l
सब सुखी रहें साथी और सब रहे स्वस्थ,
किसी वायरस से ना हो हमारा संघर्ष l
करें दुआ ना हो कोई उपद्रव कहीं पर,
सब की मन्नत पूरी हो ना हो कोई धरना प्रदर्शन l
चहूं और सुख शांति और हो अमन,
नव वर्ष में प्रेम,शांतिमय हो सब का जीवन l
जल,थल, नभ और चहुँ ओर से हो,
सदा सुरक्षित रहें अपना यह प्यारा वतन l
हम सब रहे सदा अपनी मर्यादा में,
ना करे कोई कहीं किसी पर अतिक्रमण l
सदा सब रहे जागरूक सब रहे सतर्क,
देश हित में सब मिलकर काम करें ना करें कोई कुतर्क l
अब ना आए कोई वायरस ना फैले कोई महामारी,
तन मन से सदा स्वस्थ रहे दुनिया सारी l
ना कहीं चोरी हो ना कहीं डाले कोई डाका,
भरपेट भोजन मिले सबको, कोई ना रहे फांका l
सबकी बहू – बेटी सदा रहे सुरक्षित,
सब रखें सदा एक दूजे की खुशियां आरक्षित l
धर्म पूर्वक कार्य करें,सन्मार्ग पर सब चले,
तब आने वाली है विपत्ति स्वयमेव ही टले l
हर गली, घर, आंगन और बगिया महके,
ईर्ष्या की ज्वाला कभी किसी के मन ना दहके l
ना कहीं फैले कोई आतंक ,ना हो कहीं कोई भय,
सदाचारियों को मिले अभय,रहे वे सदा निर्भय l
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का चहुँ ओर दमन हो,
विकृतियों और पापों का चहुँ ओर शमन हो l
नया साल लेकर आए सबके जीवन में मंगल पर्व,
आने वाले इस नव वर्ष में हम सबको हो गर्व l
आओ साथी हम सब मिलकर दुआ करें ,
हम सबके लिए मंगलमय हो यह नववर्ष l
लोकेश्वरी कश्यप
सहायक शिक्षक
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली,छत्तीसगढ़
7869625137
lokeshwarikashyap1980@gmail.com