{ नव वर्ष उत्सव 2022 )
* विषय :- नव वर्ष या नव प्रेरणां *
World of writers
* नव प्रेरणां *
आगत का स्वागत करना विगत की विदाई ,
दो हजार इक्कीस बीता साल रहा सुखदाई !
सुख – दुख आते जीवन में है कड़वी सच्चाई ?
कड़वा सारा थू -थू करनें में ही सबकी भलाई !
“जो बीत गई सो बात गई “उसका गम मत करना ,
नव वर्ष का स्वागत हर्ष विभोर हो कर करना !
नववर्ष नव प्रेरणा नया मन में जागा विश्वास ,
आने वाला साल जीवन में खुशियांँ लाए खास ,
आशाओं पर टिका जीवन सपनें संजोना ,
सकारात्मक सोच होगी तभी तो होंगे पूरे !
काल का पहिया घुमता सदा एक सा नां रहता ,
ऋतु चक्र सा जीवन हमारा खुशी से सहनां !
जब सुख महसूस करोगे मन हल्का हो जायेगा ,
आनें वाला साल हमारे लिए फलदाई हो जाएगा !
🙏
सरोज दुगड़
खरूपेटिया
असम
World of writers
Bahut sunder 👌🏻👍🏻
बहुत सुन्दर
Very nice n well said 👌👌
Very nice 👌👌
Beautiful line
बहुत बढ़िया
सतीश बब्बा