नूतन वर्ष-कल्पना सेठी कला

*नूतन वर्ष*

नूतन वर्ष रहे मंगलमय
सुखमय हर पल रहे हमारा
आज रहे खुशियो से पुरीत
खुशगवार हर कल हो हमारा
आशाएँ हो पूर्ण हमारी
सपने हो फलीभूत सदा
कदम रहे नित सफल राह पर
खुशहाली हो सदा सर्वदा
रहे परस्पर प्रेम भाव से
मिलकर अपने सुख दुख बाँटे
फूल खिलाए जीवन में हम
मिलकर सारे चुनले काँटे

सौ. कल्पना सेठी “कला”
नागपुर

Leave a Comment