“नव वर्ष “
नव प्रेरणा लिए आया है नव वर्ष
हर और दिख रहा है हर्ष ही हर्ष
आशा और उम्मीद संग साथ है
अब मुस्कुराएगा एक नव उत्कर्ष |
हम सब नए युग में प्रवेश करेंगे
नयी चेतना नए आविष्कार करेंगे
बीते को छोड़ देंगे हम बहुत पीछे
सफलता के हम नित नए रंग भरेंगे |
आने वाला कल होगा बढ़ा खुशहाल
नए विचारों से होगा हरेक मालामाल
असफलता का जहाँ काम न होगा
सुख समृद्धि से भरा होगा नया साल |
नए वर्ष में लें हम नए संकल्प
ढूंढेंगे हम सदा नित नए विकल्प
निश्चय करें भेदेंगे हम नव लक्ष्य
हम हाथ में लें नए नए प्रकल्प |
प्रेषक
कमल किशोर अग्रवाल
इंदौर
Awesome
SUPERB
बेहतरीन सुंदर रचना
बहुत बढ़िया
वाह!!!क्या बात है। अति सुंदर
वाह!!!
क्या बात है। अति सुंदर रचना!