शहर समता विचार मंच काव्य गोष्ठी, कानपुर इकाई की सितम्बर माह की काव्य गोष्ठी संपन्न

कानपुर। शहर समता विचार मंच के तत्वाधान में होने वाली महिला काव्य गोष्ठी 11सितंबर 2021 दिन शनिवार को कानपुर की जिलाध्यक्ष सीमा वर्णिका के संयोजन व संचालन में तथा महिला काव्य गोष्ठी की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती मीरा सिन्हा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन दुग्गल तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती अन्नपूर्णा बाजपेई, श्रीमती सुधा शर्मा रहीं । यह काव्य गोष्ठी दोपहर बाद 3:00 बजे से 4:30 बजे तक चली। जिसका शुभारंभ अध्यक्ष मीरा सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती माल्यार्पण द्वारा किया गया । सरस्वती वंदना की प्रस्तुति रजनी त्रिपाठी द्वारा की गई । गोष्ठी का कुशल संचालन सीमा वर्णिका ने किया । इस काव्य गोष्ठी में सीमा वर्णिका ने गुफ्तगू देर तक चली , सुधा शर्मा ने भिनसारे-अम्मा जी को,मुन्ना बोला गुड मार्निग ,सौम्या शर्मा ने ऊँचा तुमसे भी होगा , अन्नपूर्णा बाजपेई ने हिन्दी भाषा मानिए,अतुलित अनत महान,सुनीता गुप्ता ने आसमां से उतारा गया, रजनी त्रिपाठी ने बेटियाँ भी होती संतान माँ , अंजना बाजपेयी ने बिटिया गौरैया बन जाना, ,आदि काव्य प्रस्तुतियाँ देकर काव्य गोष्ठी में चार चाँद लगा दिया ।मीरा सिन्हा के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद धन्यवाद ज्ञापन सीमा वर्णिका ने दिया ।

Leave a Comment