“सच्ची मोहब्बत करने वाला तो अक्सर बेकसूर होता है”
*******
एक दिन में नहीं होता प्यार मगर एक दिन जरूर होता है
जो प्यार करना नहीं चाहता वो प्यार के लिए मजबूर होता है
जो प्यार करता है उसे भी बदले में प्यार मिलता हो
ऐसे इंसान को अपने सच्चे प्यार पर गुरुर होता है।
जिसने बेपनाह मोहब्बत की हो अपने दिलबर से
उसके दिल में दिलबर की मोहब्बत का सुरूर होता है।
प्यार करने वाले का हर कदम पर दुनिया इंतिहान लेती है
सच्ची मोहब्बत करने वाला हर इम्तिहान से दूर होता है।
वैसे तो मोहब्बत करने वालों पर दुनिया इल्जाम लगाती है
सच्ची मोहब्बत करने वाला तो अक्सर बेकसूर होता है।
प्यार करने वाले की आंखों में दिलबर की तस्वीर होती है
प्यार करने वाली बेगुनाह आंखों में खुदा का नूर होता है।
दिल देना और दिल लेना तो नसीब की बात होती है
ऐसी मोहब्बत पाने वाला इस दुनिया में बेनजीर होता है।
सीताराम पवार
उ मा वि धवली
जिला बड़वानी
9630603339