विंध्यवासिनी ट्रस्ट द्वारा जन्मोत्सव महा कार्यक्रम सम्पन्न

मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोकगीत, चित्र प्रतियोगिता ,मूर्ति सज्जा ,काव्य गोष्ठी, नृत्य और चित्र आधारित सृजन प्रतियोगिता, के साथ ही भगवान श्री कृष्ण जी से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों ने देश-विदेश से प्रतिभाग किया कार्यक्रम की संयोजिका साधना मिश्रा विंध्य जी ने अवगत कराया कि कार्यक्रम का उद्देश्य धर्म संस्कृति के प्रति सभी को जागरूक करना है, राष्ट्रीय संस्कृति के हित में संगठित होकर हमें इस तरह के छोटे-छोटे आयोजनों के द्वारा सभी को प्रेरित करना है जिससे अपने धर्म के प्रति सभी आस्थावान बने धर्म के गूढ़ रहस्यों को जान कर अपनी संस्कृति के प्रति गौरव की अनुभूति प्राप्त करें। कार्यक्रम में दिव्यांश मिश्रा, लवली, श्रेया शुक्ला, अनुष्का, पायल, निशिका ,आस्था, वैभवी कशिश ,आराध्या ,श्वेता ,शुभी, रंजू ला ,सुमन, चंद्रकला भागीरथी जीने नृत्य शिक्षिका प्रतिमा पांडे जी के निर्देशन में सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
सुधा द्विवेदी जी ,नीलम शुक्ला जी, तीजन जी, आंचल जी, रजनी त्रिपाठी जी ,सपना जी,व विजय शुक्ला जी ने
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
साधना मिश्रा लखनवी जी, गीता पांडे अपराजिता जी, भास्कर सिंह मानिक कोंच जी, चंद्र प्रकाश चंद्र जी, गायत्री पांडे जी, चंद्रकला भागीरथी जी, भावना भारद्वाज जी, सुधा द्विवेदी जी, कल्पना जी, निर्मला जी, कुंजी लाल जी, रीमा ठाकुर जी तथा डॉ उषा पांडे जी , सभीने गीत, गजल मुक्तक और कविताओं के माध्यम से जन्माष्टमी जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कीर्ति तिवारी जी , सुख मिला जी, कल्पना सक्सेना जी,वैभवी सिंह जी, रजनी शुक्ला जी, बबली मिश्रा जी चंद्रकला जी नीलम जी , विद्या मां चंदा देवी जी शुभी जी श्वेता जी डॉक्टर शालिनी जी क्षितिज जी, व अन्य कई प्रतिभागियों ने कृष्ण जी की सुंदर झांकी व सुंदर मूर्ति सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय पंकज प्रियम जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए योगेश्वर श्री कृष्ण जी की तरह ही कर्म के प्रति सजग रहने का सुंदर संदेश दिया, पंकज जी ने सभी को निर्देशित किया की वर्तमान समय बहुत ही सजगता का है कोरोना अपनी तीसरी इसी लहर के साथ तैयार है हमें भी सतर्कता के साथ तैयार रहना होगा। सभी कोविड-19 का पालन करते हुए दैनिक दिनचर्या का निर्वहन करें सभी प्रसन्न रहें और स्वच्छता का संपूर्ण ध्यान रखें। डॉ. शालिनी मिश्रा जी, तीजन सिन्हा जी, प्रतिमा पांडे जी व रीमा ठाकुर जी के संरक्षण में कार्यक्रम सुंदर ढंग से संपन्न हुआ।

2 thoughts on “विंध्यवासिनी ट्रस्ट द्वारा जन्मोत्सव महा कार्यक्रम सम्पन्न”

  1. भेरूसिंह चौहान “तरंग”
    “उच्च श्रेणी शिक्षक”
    ( सेवा निवृत)
    शा. बा.उ.मा.विद्यालय,झाबुआ
    जिला झाबुआ (मध्य प्रदेश)

Leave a Comment