नव वर्ष-श्रीमती मीनाक्षी त्रिवेदी, ‘मौनी’

*नव वर्ष*

सबके जीवन में हो उजियारा!
आनेवाला है नव वर्ष।
झूम उठे खुशियों से हम
आनेवाला है नव वर्ष।

त्रिगुण शक्ति का साथ रहे!
आनेवाला है नव वर्ष।
संकल्प सभी के हो सफल,
आनेवाला है नव वर्ष।

कामना यही करते हैं हम,
रहे हर्ष,उल्लास उमंग,
पूरे विश्व में रहे अमन!
प्रार्थना यही करते हैं हम,

*संकल्प करें हम आज एक*

क्रोध..अहं..और बैर-भाव को,
देकर तिलांजली सदैव,
आपस में प्यार बढाकर
भाई चारे के साथ जिये।

रुप और आकार बदलकर !
नये वायरस आते हर साल!
जीना है उसके संग हमें,
शक्ति हमें देना ईश्वर।

नव वर्ष की स्वर्णिम बेला में!
उम्मीद पूरी हो सब की,
सब का साथ सब का विकास!
बना रहे हमेशा-हमेशा।

⚜⚜⚜⚜⚜⚜
श्रीमती मीनाक्षी त्रिवेदी, ‘मौनी’ वडोदरा

Leave a Comment