नव नूतन वर्ष
नया साल तुम आना,
खुशियों की सौगातें लाना,
नई उमंग तरंग जनमानस में फैलाना,
नया साल तुम आना।
जीवन सरल नवल खुशियां बनाना,
तम दूर कर उजास फैलाना,
ना कोई तड़पे ना कोई तरसे, नवजागरण का अभियान चलाना, नया साल तुम आना ।
कली खिलाना फूल महकाना, आशा की नयी ज्योति जलाना, निराशा जाए दृढ़ निष्ठा बनाना, अपनों से अपनों को मिलाना,
नया साल तुम आना।
नववर्ष आगमन पर जय मंगल गान सुनाना ,
मीठी वाणी मानवता संग प्रेम बढांना,
जगमग जगमग दीप जीवन सुख स्वपन बनाना,
मंजुमन करबंधन बोले मुबारक सबको नया साल सुहाना।।
मंजु गुप्ता मजुंमन शिक्षक हनुमानगढ़ राजस्थान,