नव वर्ष
आग़ाज़ होगा आग़ाज़ होगा
नव वर्ष का नया आग़ाज़ होगा।
आगा़ज़ होगा।
आशाए इससे हमको बहुत है
दिन आय अच्छे अच्छा ही होगा।
झूमे धरा और गाए गगन ये।
पगली पवन मदमस्त चलेगी
नई सुबह और नई शाम होगी
नये अरमानों की बारात होगी।
आग़ाज़ होगा आग़ाज़ होगा
नव वर्ष का नव का आगाज होगा
आग़ाज़ होगा।
सुख संपदा समृद्धि बढ़ेगी
अन्न धन से धरती परिपूर्ण होगी
नई योजना नवनिर्माण होंगे
नित नए विकासो का आदेश होगें
भुला भेदभाव को मिलकर रहेंगे
हिंसा विवादों से तोबा करेंगे।
ज्ञान की ज्योति मन में जगा कर
भारत में उजियारा करेंगे
हर घर में उजियारा करेंगे।
करो इसका स्वागत बाहें फैला के
अंक सवाया सबकी झोली भरेगा।
योग से सब आरोग्य रहेंगें
रोग सभी निष्काम रहेंगें।
आगाज होगा आगाज होगा
नव वर्ष का नव का आगाज होगा
आगा़ज़ होगा ।
वंदना शर्मा बिंदु देवास मध्य प्रदेश मोबाइल न.7441128069