नवल-वर्ष
चहुंओर खुशियों की थाल सजे
नव-नव सुर-लहरी की ताल बजे
अभिनन्दन-वन्दन है धवल वर्ष
अभिनन्दन-वन्दन है नवल वर्ष
रह पाए न घृणा-घट अब भी शेष
मानव को मानवता से हो न क्लेश
प्रेम बढ़े, अनुराग बढ़े चढ़कर उत्कर्ष
अभिनन्दन-वन्दन है नवल वर्ष
जो बीत गया क्षण, क्या याद करें
अवसर है नया, फिर आवाद करें
मन से तिमिर को त्यागकर,भरें हर्ष
अभिनन्दन-वन्दन है नवल वर्ष
अब तक जो थे उलझे-ओझल
मस्तक पर बनकर बोझें-बोझल
कर लक्ष्य भेद करेंगे नव-संघर्ष
अभिनन्दन-वन्दन है नवल वर्ष
अपनी मिट्टी,अपना देश बचाएंगे
निज भाषा,निज संस्कृति सजाएंगे
स्व स्वेद से चरित्र बनाएंगे आदर्श
अभिनन्दन-वन्दन है नवल वर्ष ।
~~◆~~
नारायण झा
ग्राम+पोस्ट – रहुआ-संग्राम
प्रखंड – मधेपुर, जिला – मधुबनी
बिहार – 847408
मो. – 8051417051