#विषय–नव वर्ष
#विधा -गीत
तर्ज- दुनिया बनाने वाले…
World of Writers
#गीत#
नव वर्ष आने वाला, खुश हो जाओ मेरे भाई…
कोरोना को देंगे विदाई,हम कोरोना को देंगे विदाई…।
देतेे हैं हम.. आपको शुभकामनाएं,.
नव वर्ष लेकर आए, खुशियां सजायें..,
नाचे गाये और मस्ती लुटाये…२
कोरोना के भय को ,दिल से भगाएं..
यही हमारी है …. हार्दिक बधाई
फूलों फलो और.. खुश रहो भाई…..
नव वर्ष आने वाला ,खुश हो जाओ मेरे भाई…
कोरोना को देंगे विदाई ,..हम …..
बीते समय को …याद ना करना..,
बहुत हो गया अब ,डर डर के जीना..,
नया साल लाएगा ..,खुशियों का तोहफा…2
आशा यही है सबकी.. अब तो हंसो मेरे भाई…।
कोरेना को देंगे विदाई..हम…2
नववर्ष आने वाला ,खुश हो जाओ मेरे भाई…
डर डर के जीवन ,जी जी के थक गए..,
घर में रह रह के, हम सब पक गए…
फिर से हसेंगे कब, सोचते रहते….,.
कब होगा जीवन ,पहले जैसा….
सपने सभी के, अब पूरे होंगे…
जो कुछ थमा है ,फिर से चलेगा..
स्कूल ऑफिस सब रोशन होंगे…
बच्चे बूढ़े …सब हर्षित होंगे….
नव वर्ष आने वाला, खुश हो जाओ मेरे भाई…
कोरोना को देंगे बिदाई…हम..कोरोना…..
रंजना बिनानी काव्या
गोलाघाट असम
👌👌 शानदार प्रस्तुति आदरणीया रंजना जी, हम सभी भी यही चाहते हैं कि कोरोना की बिदाई जल्दी से जल्दी हो जाये 💐💐👍
–राजकुमार छापड़िया, मुंबई
बहुत सुंदर रचना
सतीश बब्बा