तुम अपना ख्याल रखना

याद रखना

में ठीक हूँ लेकिन तुम अपना ख्याल रखना।
मेरी तसवीर तुम अपने दिल के पास रखना।

मीलो दूर हूँ तुमसे लेकिन तुम्हें दस कदम के
अंदर मेरी परछाई मिलेगी ये बात याद रखना।

तुम पहले भी अकेली नही थी आज भी नही
हो हर कदम मेरी और है ये याद बात रखना।

भले तुम्हें दुनिया में मिले चेहरे हजार लेकिन
में तुम्हारी आँखो धड़क रहा हूँ ये याद रखना।

जानता हूँ कुछ ही दिनों की बात है लेकिन
तेरे सिवा मेरे कोई करीब नही ये याद रखना।

नीक राजपूत
9898693535

Leave a Comment