नूतन वर्ष…
*****************
अभिनन्दन~
नये वर्ष का करें
अभिवन्दन
•
सुहानी भोर~
नवीन संकल्पों का
चला है दौर
•
नया है साल~
दिलों पर छा जाओ
बनों मिसाल
•
नूतन वर्ष~
सकल जगत का
होवे उत्कर्ष
•
शुभकामना~
पूरण हो सभी की
मनोभावना
•
******************
निर्मल जैन ‘नीर’
ऋषभदेव/उदयपुर
राजस्थान