❣️💝💘💕🧡💗💞💚💓
दुआं है ऊपरवाले तुमसे,
आने वाले साल में-2
सुखमय जीवन सबका बीते
फंसे ना अब जंजाल में-2
धारा बहे विकास की हरदम
खुशियाँ ऐसे बरसे हो
खुशियाँ ऐसे बरसे…!
धारा बहे….!!
खुशियाँ ऐसे बरसे।
हर मन प्यार से झूमे-गाये
गम पाने को तरसे हो
गम पाने को तरसे।
हटे कोरोना,ओमीक्रान ये-2
फंसे ना कोई जाल में-2
दुआं है …!
नाम हो अपने देश का जग में
पूरे हो सब सपने हो
पूरे हो सब सपने।
जाति-धर्म के बंधन तोड़ें
सबको समझे अपने हो
सबको समझे अपने ।
आओ मिलकर बढ़ें अब ऐसे-2
क्या रखा है मलाल में-2
सुखमय जीवन सबका…!
दुआं है ऊपरवाले…!
सुखमय जीवन…!!
–प्रीतम कुमार झा,वैशाली बिहार ।
🌹👏💓🌻🏵️❤️🌺🌸💖