राष्ट्रीय संपादक सह मीडिया प्रभारी दल की बैठक और कवि गोष्ठी संपन्न* सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका की राष्ट्रीय सम्पादक मंडल सह मीडिया प्रभारी दल की आनलाइन बैठक आयोजित की गई। जिसका मुख्य केंद्र प्रभात प्रकाशन डाक बंगला चौराहा रोड , पटना था ,साथ ही पत्रिका के सौजन्य लघु कथा सांझा संकलन पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि/ सह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता मेहरोत्रा जी ,संपादक श्री संजीव कुमार मुकेश जी ,पूर्व संपादक, सह सहायक आयकर आयुक्त बिहार सरकार ,अंतर्राष्ट्रीय शायर जनाब खुर्शीद आलम ,प्रदेश लघु कथा लेखक संघ बिहार के अध्यक्ष श्री धुव्र कुमार के अलावा प्रभात प्रकाशन के पदाधिकारी और सह संपादक/ सह राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में श्री श्याम कुंवर भारती जी ने संयुक्त रूप से किया। विमोचन के उपरांत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें आ.समीर परिमल ,खुर्शीद आलम , श्याम कुंवर भारती ,संजीव कुमार मुकेश जी ,प्रीतम श्री कुमार झा राज्य प्रभारी बिहार अध्याय और पूनम यादव ने बेहतरीन रचनाओं /कविताओं का पाठ किया ।
बैठक में पत्रिका परिवार के विभिन्न राज्यों के राज्य प्रभारी, उप संपादक और राज्य सलाहकारों ने भाग लिया। जिसमें मध्य प्रदेश अध्याय की उप संपादक आ.वर्षा तिवारी के अलावा अन्य ने भाग लिया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रीतम कुमार झा ने राज्य प्रभारी बिहार अध्याय ने किया ।
इसके अलावा राष्ट्रीय संपादक मण्डल सह मीडिया दल की भी आनलाइन बैठक भी हुई ।जिसमें स्वागत गीत मध्यप्रदेश अध्याय की सदस्या आ.वंदना खरे ने प्रस्तुत किया।
बैठक में आ.विभा तिवारी उप राज्य प्रभारी यूपी अध्याय, आ.पूनम यादव राज्य सलाहकार बिहार अध्याय, आ. दीपांशु पांडेय राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार, श्री श्याम कुंवर भारती सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार, आदरणीय ममता मेहरोत्रा जी प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
आ.समीर परिमल जी पूर्व संपादक,आ. संजीव कुमार मुकेश जी संपादक सहित सभी राज्य प्रभारी ,उप संपादक और राज्य सलाहकार और मीडिया प्रभारी दल के सदस्यों नें हिस्सा लिया।
धन्यवाद ज्ञापन आ. मीणा कुमारी परिहार पटना द्वारा किया गया।(सुधीर श्रीवास्तव)