राखी का त्यौहार

भाई-बहिन
राखी का त्यौहार

भाई-बहिन के प्यार ने, इतिहास रच दिया ।
राखी के इस त्यौहार ने,इतिहास रच दिया ।।

बन जायें दूरी दिल में, हटा देती है राखी ।
राखी के इस त्यौहार ने,इतिहास रच दिया ।।

बहना का बांधा धागा,भाई की कलाई में ।
रक्षा के इस सिंगार ने, इतिहास रच दिया ।।
—–
पा के दुआऐं बहिन की,भाई भी खुश हुए ।
भाई के दिये उपहार ने,इतिहास रच दिया ।।

सदियों की यह रस्म,निभाते खुशी से हम ।
वेदों के कुछ उद्गार ने, इतिहास रच दिया ।।
—–
‘स्नेही’ प्रतीक प्रेम का, बंधन ये अमर है । ।
इस पर्व के शुभकार ने, इतिहास रच दिया ।।

कुछ भाव पूर्ण भक्ति रचनाएं लखन जी द्वारा
*****
सृजनकार-लखन कछवाहा ‘स्नेही’

Leave a Comment