*नूतन वर्ष*
नूतन वर्ष की मंगल बेला का
मिलकर अभिनंदन करें
बीत गया जो समय पुराना
उस पल को न चित्त धरें।
नया वर्ष अपने संग है लाया
फिर से भोर सुहानी
गुजर गया जो साल पुराना
कहता है नई कहानी।
नई उमंग और नये जोश से
तय जीवन का सफर करें
भक्तिभाव से अपने गुरुओं का
दिल से सम्मान करें ।
धरती-अंबर पुलकित हो रहे
नवल गीत नव साथ सजे
काट जगत के अंधकार को
दिव्य ज्योति संगीत बजे।
सुख समृद्धि और शांति का
यह जग शंखनाद सुने
हट जायें संताप के बादल
आओ सपने “नवीन” बुनें।
रामगोपाल निर्मलकर “नवीन”
धनौरा, जिला-सिवनी (म.प्र.)
मो.नं.-9407315990
दिनांक-19/12/2021