चाल हिरनी से लाऊँ या,
जुल्फें झटकाऊँ…
बोल तुझे…कैसे मैं रिझाऊँ !
तेरी इशारों से सरमाऊँ या,
तुझे आंखें मैं दिखाऊँ…
बोल तुझे…
कौनसी अदा बत लाऊँ !!
चूडिय़ां बजाऊँ या ,
पायल छनकाऊँ…
बोल तुझे किस नाम से बुलाऊँ !
कंधे पे रखूं हाथ या ,
सीने से लगाऊँ…
बोल तुझे…कैसे अपना बनाऊँ !!
चिट्ठी मैं लिखूँ या ,
मैसेज भिजवाऊँ…
बोल तुझपे अपना इश्क़ कैसे मैं लुटाऊँ !
काजल में सजाऊँ या ,
प्रीत की चूनर से ओढाऊँ…
बोल तुझे कैसे जग से छुपाऊँ !!
-RENA