हिंदी दिवस कवि सम्मेलन


सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

जिले के छह हस्ती होंगे सम्मानित
औरंगाबाद जिला की लोकप्रिय साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्यकुंज” एवं औरंगाबाद जिला हिन्दी साहित्य सम्मलेन के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर स्थानीय कर्मा रोड स्थित श्रीचित्रगुप्त सभागार में हिन्दी दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा।इस अवसर पर सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुये वरीय रचनाकार एवं “साहित्यकुंज” के प्रधान महासचिव अरविन्द अकेला ने बताया कि उक्त अवसर पर जिले के लोकप्रिय साहित्यकार

श्री महावीर अकेला को साहित्य के क्षेत्र में डॉक्टर शंकर दयाल सिंह सम्मान, डॉक्टर दीनानाथ गुप्ता को कला के क्षेत्र में डॉक्टर ललिता प्रसाद सम्मान,श्री अमिताभ सिंह को समाजसेवा के क्षेत्र में डॉक्टर जनार्दन प्रसाद सिन्हा सम्मान,श्री कमल किशोर श्रीवास्तव को पत्रकारिता के क्षेत्र में नौलाख सिंह सम्मान,मोहम्मद निजाम कुरैशी को गंगा यमुनी संस्कृति के क्षेत्र में प्रदीप रौशन सम्मान एवं डॉक्टर ओम प्रकाश सोमी को अध्यात्म के क्षेत्र में डॉक्टर एस पी राय सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

यहाँ टच कर पढिये एक से एक रचनाये


श्रीअकेला ने बताया कि सम्मान समारोह एवं कवि सम्मसम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला के आरक्षी अधीक्षक एवं वरीय कवि श्रीकाँतेश कुमार मिश्र,विशिष्ट अतिथि श्रीसच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीवेद प्रकाश चतुर्वेदी,श्रीसीमेंट के माहाप्रबंधक श्रीज्ञानेन्द्र मोहन खरे ,रांची से वरीय पत्रकार निराला बिदेसीया एवं हिन्दी दैनिक नव विहार टाईम्स के प्रधान संपादक श्रीकमल किशोर श्रीवास्तव होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह करेंगे जबकि कार्यक्रम का संचालन वरीय कवि श्रीअरविन्द अकेला करेंगे।
श्रीअकेला ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भभुआ से भोजपुरी के लब्ध प्रतिष्ठित कवि श्री सिपाही पाण्डेय मनमौजी,डालटनगंज से आनन्द सान्डिल्य एवं औरंगाबाद जिले से श्रीमिथलेश मिश्र”मधुकर”,श्रीराम राय,धनंजय पांडेय जयपुरी,नागेन्द्र दूबे केशरी,शब्बीर हसन शब्बीर,इकबाल अख्तर दिल,धर्मवीर भारती,सुषमा सिंह एवं करिश्मा सिंह सहित दो दर्जन कवि,कवियित्री एवं शायर भाग लेंगे। दिल खुश रचनाओं को पढ़ने यहाँ टच कीजिये
इस अवसर पर मंच पर प्रो ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह,अवकाश प्राप्त वरीय पत्रकार उदय कुमार सिंह, जेपी सेनानी अजय कुमार श्री वास्तव,समकालीन जबाबदेही के प्रधान संपादक श्रीसुरेन्द्र कुमार मिश्र,वरीय अधिवक्ता श्री सिद्धेश्वर विद्यार्थी,वरीय शिक्षक रामप्रवेश साहू,वरीय पत्रकार प्रेमेंद्र मिश्र,प्रोफेसर संजीव रंजन, श्रीमहेंद्र प्रसाद सिन्हा ,पत्रकार श्रीप्रियदर्शी किशोर श्री वास्तव, समाजसेविका श्रीमती मीना श्रीवास्तव,
मुकुल अकेला एवं समाजसेवक अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति देखने को
मिलेगी।

Leave a Comment