सामयिक परिवेश सम्मान समारोह संपन्न

*सामयिक परिवेश मध्यप्रदेश*
*सम्मान समारोह संपन्न* सामयिक परिवेश मध्य प्रदेश अध्याय पर दिनांक 15- 11- 2021 को शाम 6:00 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 12 सितंबर को आयोजित लघु कथा लेखन प्रतियोगिता के टॉप फाइव विजेताओं को सम्मान पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्याम कुंवर भारती जी ने की और मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय ओंकार साहू मृदुल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।वंदना खरे जी ने अपने बेहतरीन अंदाज से कार्यक्रम में कुशलतापूर्वक संचालन की बागडोर संभाली साथ ही सुंदर स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। उप संपादक वर्षा तिवारी जी ने अपनी सुमधुर एवं सुंदर सरस्वती वंदना से सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात सभा अध्यक्ष जी का अमूल्य उद्बोधन प्राप्त हुआ, और उप संपादक वर्षा जी एवं सूचना प्रभारी प्रतिभा जैन जी ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि जी ने मार्गदर्शक उद्बोधन दिया कार्यक्रम की अगली कड़ी में आदरणीय अशोक गोयल जी, चंदा देवी जी, स्नेहलता जी, कीर्ति तिवारी जी, वर्षा तिवारी जी आदि ने काव्य पाठ कर और भारती जी ने माता रानी के भोजपुरी पचरा गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।(सुधीर श्रीवास्तव)

Leave a Comment