भक्ति गीत : सावन का दूसरा सोमवार

भक्ति गीत : सावन का दूसरा सोमवार
“ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय”

“हर हर महादेव, बम बम भोले,
तीसरा नेत्र खुले तो जग डोले।“

आया आया सावन का दूसरा सोमवार है,
शिव भक्ति में डूबा हुआ सारा संसार है।
भक्त कर रहे हैं पूजा, मांग रहे आशीष,
कल्याण करो, सारी दुनिया की पुकार है।
आया आया सावन का……….

मंदिर मंदिर भक्त कर रहे हैं आज पूजा,
शिव जैसा वरदानी कोई भी नहीं है दूजा।
एक हाथ में डमरू है, और दूजे में त्रिशूल,
गले में शोभित सापों का अलबेला हार है।
आया आया सावन का…………

तीन पत्तियां बेलपत्र से शिव होते प्रसन्न,
धन्य धन्य कर देते हैं भक्तों का जीवन।
हृदय पूर्वक जो करता है उनकी अराधना,
शिव परिवार उसके लिए हमेशा तैयार है।
आया आया सावन का…………..
सुनों फलों के राजा इतना क्यों भाव खाते हो
शिव सबके हैं और कर कोई शिव का है,
शिव त्रिभुवन नाथ हैं, संसार शिव का है।
शिव महिमा के बिना कुछ नहीं है संभव,
सावन में शिव धरती पर, उनका प्यार है।
आया आया सावन का…………

आया सावन गंगा जल चढ़ा ले

शिव के चरण में हर कोई एक समान है,
सबके लिए प्यार है, सबके लिए स्थान है।
सारी दुनिया की सुधि लेते हैं शिव शंकर,
सबसे सुंदर उमापति महादेव का दरबार है।
आया आया सावन का………..

सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर मधुबनी बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

Leave a Comment