नव वर्ष- सायर देवी सिंही

नव वर्ष

आओ नव वर्ष का स्वागत करें
मुस्कुरा कर उसका सम्मान करें,
नित नए फूलों से उसका आज
मनमोहक सुंदर सा श्रृंगार करें।

नूतन वर्ष का आगमन आओ करें
स्वर्णिम सी ख्वाबों की उड़ान भरें,
उमंगो की उल्लासित बरसात करें
हम सब नववर्ष का स्वागत करें।

सबकी झोली खुशी से भर जाए
हम ईश्वर से यही नेक दुआ करें,
आने वाला कल सबके जीवन में
सफलता का सुहाना सा रंग भरे।

प्रथम परमेश्वर का सब स्मरण करें
हम उनके सौगातों को कबूल करें,
कर जोड़ नव वर्ष में झुककर सब हो विनम्र नतमस्तक प्रणाम करें।

परिवार सबका हरदम फूले फले
जहां की सारी खुशियां हमें मिले,
सबके अरमान फले, रहें आबाद
नव वर्ष में यह मेरी मुबारकबाद।।

रचयिता– सायर देवी सिंही।
गुवाहाटी असम।
१५/१२/२१

Leave a Comment