शिक्षण गुर

वर्ण
प्रेरक काव्य पंक्तियां /शिक्षण गुर

वर्णों को लिखना-पढ़ना,
सिखाना है साथियो ।
वर्णों की मूल ध्वनियां,
सिखाना है साथियो ।।1
दो वर्ण वाले शब्दों को ,
पहले सिखायेंगे ।
जो नाम बने वस्तु,
दिखाना है साथियो ।।2
बिन मात्रा के शब्दों को,
पहले सिखायेंगे ।
मात्राओं वाले शब्द,
सिखाना है साथियो ।।3
शब्दों को जोड़ करके,
कहानी बनायेंगे ।
कहानी सुना के रुचियां,
बढ़ाना है साथियो ।।4
हर चीज नई सीखने,
तैयार हैं बच्चे ।
कक्षा में ही नई चीज,
सिखाना है साथियो ।।5
बच्चों की जिंदगी का,
ये बहुमूल्य समय है ।
बीते न व्यर्थ समय,
बचाना है साथियो ।।6
‘स्नेही’ विनय करते हैं,
शिक्षक सुनो सभी ।
बच्चों को अपने जैसे ,
बनाना है साथियो ।। 7

निर्मल जैन की कविता मेरा गाँव
========🙏=========
रचनाकार- लखन कछवाहा’स्नेही’
सहायक अध्यापक
मंडला,मध्य प्रदेश

Leave a Comment