🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
” नववर्ष शुभकामना ”
World of writers
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
नववर्ष की शुभकामना,
मिले सदा उपहार ।
जीवन में शुभता भरे,
कटे घोर अंधकार ।
खुशियों के पल दूना होकर,
भरे शुभ संस्कार ।
गंतव्य पथ उज्वल बनकर,
मिले भाव सत्कार ।
द्वेष, घृणित, उन्माद त्याज्य हो,
मन स्नेह बहे गंगधार ।
हर्षादित हो जीवन का पल,
आत्मचरित का हो उद्धार ।
श्रीचरणों का ध्यान रहे,
मान सदा उपकार ।
वाणी स्नेहित शब्द गुंथे,
अंतस प्रेम पुकार ।
प्रयत्न सदा हितकारी हो,
खुशियों का भरमार ।
नववर्ष की शुभकामना,
मिले सभी को प्यार।
सफलता की सौगात मिले,
खुले नेकी के द्वार ।
लक्ष्य मिले साधक को अपनी,
सपने हो साकार ।
पुष्पित हो जीवन सदा,
सुखी रहे संसार ।
नित नववर्ष झोली भरे,
खिले विश्व परिवार।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
सरस्वती राजेश साहू 🙏🏻
ग्राम – चिचिरदा, बिलासपुर (छ. ग.)
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
शानदार कविता है जी
स्नेह के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आभार वंदन 🙏