Free Web stories

आजादी का अमृत महोत्सव
शीर्षकः हमारा हिन्दुस्तान

हम हिन्द के वासी भारतवासी ,
हमारा प्यारा हिन्दुस्तान है ।
बहु जाति धर्म में बँटे हुए हम ,
हमारी एकता ही पहचान है ।।
अन्य न समझे हम बँटे हुए हैं ,
निज आँख उठाकर देख ले ।
मित्रता हेतु सदा हाथ बढ़े हैं ,
चाहे सामने आकर परेख ले ।।

Tree leaf vector logo design, eco-friendly concept.

स्वागत हृदय से रहता सदा है ,
दोस्ती का और मेहमानी का ।
नहीं मिलेगी यहाँ कटु निबौरी ,
स्वागत केवल मृदुल वाणी का ।।
हम हैं राष्ट्रवादी नहीं विवादी ,
संकल्पित प्यार में जीने मरने का।
प्यार में धोखा ही देनेवाले ,
हिम्मत भी रखते हम लड़ने का ।।

नहीं कभी हम कट्टर बनते ,
अरि हेतु कट्टर हम बन जाते हैं ।
प्राण हथेली पर लेकर हम ,
निज करतब फिर दिखलाते हैं ।।
आजादी का अमृत-महोत्सव 2022

=अरुण दिव्यांश
9504503560